हीरापुर टर्मिनल से बसों का संचालन 17 से शुरू
हीरापुर टर्मिनल से बसों का संचालन 17 से शुरू
जयपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा हीरापुर बस टर्मिनल से बसों का संचालन 17 जनवरी से प्रारंभ किया जा रहा है। लंबे समय से प्रतीक्षित इस निर्णय से जयपुर आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में हीरापुर टर्मिनल से राज्य के प्रमुख शहरों एवं जिलों के लिए रोडवेज और निजी बसों का संचालन किया जाएगा। इससे शहर के अन्य बस स्टैंडों पर यात्री भार कम होगा और यातायात व्यवस्था भी सुचारु बनेगी।
टर्मिनल पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, टिकट काउंटर, पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था की समुचित तैयारी की गई है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा टर्मिनल के आसपास यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
परिवहन विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित बसों की समय-सारणी की जानकारी रोडवेज काउंटर या अधिकृत माध्यमों से प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि हीरापुर टर्मिनल से बस संचालन शुरू होने से समय की बचत, जाम से राहत और सुविधाजनक यात्रा संभव हो सकेगी।